Table of Contents
INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS in 2021
मेरे इस ब्लॉग में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है,
इस ब्लॉग का नाम है top10th.in
इस ब्लॉग के माध्यम से मै आप सभी को दुनियाँ भर की अनसुनी और अद्भुत बातें को बताने वाला हूँ और मेरा हरेक आर्टिकल रैंकिंग रिलेटेड टॉपिक को कवर करेगा जिससे आप सभी का सामान्य ज्ञान के साथ साथ वर्तमान ज्ञान भी मजबूत होगा ।।
आशा करता हूँ की हमारा मेहनत आपको जरूर पसंद आएगा ।।
10. INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS in 2021 : Mithun Chakraborty :- Net Worth: $40 million(295 crore rupees)
मिथुन चक्रवर्ती (बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती) का जन्म जून 16, 1952 को हुआ। ये भारत के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुके एक किवदंती फिल्म अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और राज्यसभा के सदस्य हैं।
मिथुन मोनार्क ग्रुप के मालिक भी हैं जो होस्पिटालिटी सेक्टर में कार्यरत है। मिथुन चक्रवर्ती आज भी एक फिल्म में काम करने के लिए 3 से 4 करोड़ कि फीस लेते हैं।

9. Saif Ali Khan :-Net Worth: $40 million(295 crore rupees)
सैफ अली खान का जन्म दिल्ली में 16 अगस्त 1970 हुआ था। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे। उनकी मां का नाम शर्मिला टैगोर है जो कि अपने समय की चर्चित अभिनेत्री रही हैं। उनकी दो बहनें हैं जिनमें से एक सोहा अली खान हैं और वे भी सैफ की तरह फिल्मों में सक्रिय हैं।
सैफ अली खान हर फिल्म के लिए तीन गुना ज्यादा चार्ज कर रहे हैं. इस बारे में को भी आधिकारिक सूचना तो सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि जो सैफ अली खान पहले एक फिल्म के 3 करोड़ के करीब लेते थे, अब वे 11 करोड़ चार्ज करने जा रहे हैं। (INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS in 2021)

8. Ranbir Kapoor :– Net Worth: $44.67 million
रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 जो हिंदी सिनेमा के एक अभिनेता है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के साथ काम करके की और 2007 में उन्हीं डायरेक्टर के साथ अपनी पहली फ़िल्म में काम किया। वो एक पंजाबी परिवार से सम्बन्ध रखते है।
उन्होंने अपना शिक्षण मुंबई के माहिम की बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पूर्ण किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर ने संजू फिल्म के लिए 25 करोड़ की फीस चार्ज की है। उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और उनकी ये मेहनत स्क्रीन पर साफ नजर आ रही है। ( INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS IN 2021 )

7. Dharmendra Singh Deol :– Net Worth: $70 million(517 crore rupees)
धर्मेन्द्र (जन्म: ८ दिसंबर, १९३५) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं। यह हिंदू (जाट) परिवार में पैदा हुए इनकी पत्नी हेमा मालिनी, पुत्र बॉबी देओल और सनी देओल भी फ़िल्मों में काम करते हैं। धर्मेन्द्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद थे।
वहीं उनकी संपत्ति की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक आज के समय में धर्मेंद्र 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. जबकि अपनी पहली फिल्म से उन्हें केवल 51 रुपए फीस मिली थी । INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS IN 2021

6. Aamir Khan :– Net Worth: $205 million
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन ओर उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है।
आमिर खान के एक भाई भी हैं जिनका नाम फैजल खान है। आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है। आमिर हर फ़िल्म के लिए 50 से 55 करोड़ रुपये लेते हैं। (INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS)
अमेज़न से खरीदें ये दस बेस्ट मोबाइल ( TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021) – Read More

5. Akshay Kumar :– Net Worth: $273 million(2019 crore rupees)
अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने 125 से ऊपर फिल्मों में काम किया है। साल में वे 4 से 5 फिल्में करते हैं. कहा जा रहा है कि 2022 में रिलीज होने वाली हर फिल्म के लिए उन्होंने 135 करोड़ रुपये का चार्ज रखा है.
कोलकाता के टॉप १० पर्यटन स्थल TEN BEST TOURIST PLACE IN KOLKATA (WEST BENGAL) – Read More
अक्षय की खास बात ये है कि वे कम समय 30 से 40 दिनों में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. कम खर्च में बनी उनकी फिल्में काफी कमाई भी करती हैं साल में वे 4 से 5 फिल्में करते हैं. कहा जा रहा है कि 2022 में रिलीज होने वाली हर फिल्म के लिए उन्होंने 135 करोड़ रुपये का चार्ज रखा है. अक्षय की खास बात ये है कि वे कम समय 30 से 40 दिनों में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. कम खर्च में बनी उनकी फिल्में काफी कमाई भी करती हैं।
4. Salman Khan :– Net Worth: $310 million(2292 crore rupees)
सलमान खान हीरो नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन उनके शानदार व्यक्तित्व को देख उन्हें लोग बतौर हीरो साइन करना चाहते थे।
भारत के दस खूबसूरत जगह ( INDIA’S 10 MOST BEAUTIFUL PLACE ) – read more
1988 में बतौर सहायक अभिनेता सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ रिलीज हुई। फारुख शेख और रेखा जैसे सितारों के बीच सलमान लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे। सलमान हर फ़िल्म के लिए 60 करोड़ रुपये तक लेते हैं। INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS IN 2021

3. Hrithik Roshan :– Net Worth: $370 million
ऋतिक रोशन (10 जनवरी 1974 जन्म) एक भारतीय अभिनेता है जो बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। सन 1980 में हृतिक रोशन ने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में पदर्पण होने के बाद फिल्म कहो ना प्यार है (2000) में प्रमुख भूमिका निभाई।
एक सोर्स के मुताबिक, ऋतिक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए 48 करोड़ की भारी-भरकम फीस लिए हैं. इस फिल्म में ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ भी मौजूद हैं । (INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS)

2. Amitabh Bachchan :– Net Worth: $400 million(2958 crore rupees)
अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। उनके पिता हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया।
190 से ज्यादा फिल्में कर चुके बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चने ने करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी। बात करें फीस की तो 90 के दशक में वह सबसे ज्यादा फीस पाने ऐक्टर्स में से एक थे। ‘खुदा गवाह’ के बाद उन्होंने जो भी फिल्में कीं, उनके लिए उन्हें 3 करोड़ का भुगतान किया जाता था।

1 . Shahrukh Khan :– Net Worth: $600 million
शाहरूख खान हिन्दी फिल्मों के अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता और टेलीविजन पर्सनालिटी भी हैं। उन्हें लोग प्यार से ‘बॉलीवुड का बादशाह’, ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’, ‘किंग खान’ और किंग ऑफ़ रोमांस’ भी कहते हैं।
वे लगभग सभी शैलियों की फिल्मों (रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन) में काम कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक शाहरुख एक फिल्म के 40-45 करोड़ रुपए लेते हैं। (INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS)

INDIA’S TOP 10 RICHEST ACTORS in 2021
आपलोग यदि और ज्यादा जानना चाहते हैं हमारे और हमारे ब्लॉग के बारे में तो हमे Social Media हैंडल्स पे फॉलो करना बिलकुल न भूलें, सारा लिंक दिया हुवा है Facebook Page , Instagram , Twitter .
धन्यवाद