Table of Contents
Top 10 Laptop Brand In 2021
मेरे इस ब्लॉग में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है,
इस ब्लॉग का नाम है top10th.in
इस ब्लॉग के माध्यम से मै आप सभी को दुनियाँ भर की अनसुनी और अद्भुत बातें को बताने वाला हूँ और मेरा हरेक आर्टिकल रैंकिंग रिलेटेड टॉपिक को कवर करेगा जिससे आप सभी का सामान्य ज्ञान के साथ साथ वर्तमान ज्ञान भी मजबूत होगा ।।
आज हम बात करेंगे दुनियाँ के दस बेस्ट लैपटॉप के ब्रांड के बारे में, आज का युग इतना तरक्की के मार्ग पे है की हरेक काम के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर का जरूरत परता है, बिना इसके हमारा काम होना संभव नहीं है , मै आपको Top 10 लैपटॉप के बारे में जानकारी देने जा रहा हु जिसके माध्यम से आपको लैपटॉप खरीदने में कोपयी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा तो आइये कुछ हम सीखते हैं और कुछ आप। (Top 10 Laptop Brand)
10 . लेनोवो (LENOVO)
लेनोवो एक जाना माना कम्प्यूटर वेंडर है। कंपनी के पास लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों, या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाली मशीन हों, या इसके अलावा गेमर्स के लिए हाई-एंड मशीन हों। यहाँ भारत में मौजूद लेनोवो के लेटेस्ट लैपटॉप्स की सूची दी गई है। भारत में लेटेस्ट लेनोवो लैपटॉप्स की कीमत भी आप चेक कर सकते हैं, जिसके बाद आप इस लैपटॉप के लिए निवेश का सही निर्णय ले सकते हैं। इन डिवाइसों की कीमत इनके कांफिग्युरेशन, फीचर्स और डिजाईन पर आधारित हैं।

9. डेल (DELL)
इस Dell Laptop में 8वीं पीढ़ी के आई3 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 1 टीबी HDD मिलेगी। 15 इंच एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले वाले यह लैपटॉप मॉडल Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह लैपटॉप बिना ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव के साथ आता है और इस लैपटॉप का वज़न 2.17 किलोग्राम है,
डेल एक जाना माना कम्प्यूटर वेंडर है। कंपनी के पास लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों, या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाली मशीन हों, या इसके अलावा गेमर्स के लिए हाई-एंड मशीन हों। सबसे ख़ुशी की बात ये है की ये लैपटॉप आपके बजट के हिसाब से एकदम ठीक है।

8. एचपी (HP)
एचपी एक जाना माना कम्प्यूटर वेंडर है। कंपनी के पास लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों, या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाली मशीन हों, या इसके अलावा गेमर्स के लिए हाई-एंड मशीन हों। Laptop एक छोटा-सा निजी कंप्यूटर है, जो डेस्कटॉप कंप्यूटर का एक विकसित रूप है। यह AC पॉवर या Battery से चलता है और इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है, जैसे College, Office या कोई भी और सार्वजनिक स्थान। इस लैपटॉप का रेटिंग भी बहुत अच्छा है, लोग ऐसे काफी पसंद करते हैं।
भारत के १० महान नेता (India’s Top 10 Politician) – Read More

7. एसर (ACER)
एसर एक जाना माना कम्प्यूटर वेंडर है। कंपनी के पास लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों, या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाली मशीन हों, या इसके अलावा गेमर्स के लिए हाई-एंड मशीन हों। इन डिवाइसों की कीमत इनके कांफिग्युरेशन, फीचर्स और डिजाईन पर आधारित हैं। आप किस प्रकार का काम करते हैं उसके हिसाब से आप इस लैपटॉप के अलग अलग वेराइटी को पसंद कर सकते हैं और अपने बजट के हिसाब से आप इसे खरीद सकते हैं , बड़े बड़े कंपनियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है जिसका रेटिंग भी बहुत अच्छा है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।
भारत के दस (१०) बेस्ट सेलर लेखक (India’s Top 10 Best Author) – Read more

6. आसुस (ASUS)
ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने भारतीय मार्केट में 7th जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर वाला अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया। इसमें से एक वर्जन में कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी कीमत 59990 रुपए है। वहीं, दूसरे वर्जन में कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी कीमत 48990 रुपए रखी गई है। आसूस एक जाना माना कम्प्यूटर वेंडर है। कंपनी के पास लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों, या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाली मशीन हों, या इसके अलावा गेमर्स के लिए हाई-एंड मशीन हों।

5. माइक्रोसॉफ्ट (MICROSOFT)
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो एक्स 2020 लैपटॉप का का वजन 774 ग्राम है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे पतला, सबसे हल्का, सबसे पॉवरफुल 2-इन-1 लैपटॉप है। यह लैपटॉप Microsoft SQ2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसे कंपनी ने क्वालकॉम (Qualcomm) के साथ मिलकर डेवलप किया है। Microsoft ने अपनी सरफेस सीरीज के तहत भारत में दो नए लैपटॉप लांच किए हैं और ये लैपटॉप Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 है। इन दोनों लैपटॉप की बिक्री अब भारत में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से शुरू हो गई है। ऑनलाइन के अलावा इन दोनों लैपटॉप को क्रोमा, रिलायंस और विजय सेल्स जैसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

4. एप्पल (APPLE)
Apple का दावा है कि मैकबुक एयर 2020 में यूज़र्स को पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। पिछले मैकबुक एयर मॉडल के मुकाबले इस लैपटॉप की चेसिस में कोई बदलाव नहीं दिखता है। MacBook Air 2020 में भी कंपनी ने पिछले मॉडल की तरह एल्यूमीनियम डिज़ाइन को बरकरार रखा है। इसके अलावा इस लैपटॉप में भी टच आईडी सपोर्ट दिया गया है। एप्पल एक जाना माना कम्प्यूटर वेंडर है। कंपनी के पास लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों, या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाली मशीन हों, या इसके अलावा गेमर्स के लिए हाई-एंड मशीन हों।

3. रेजर (RAZER)
अमेरिकी कंपनी रेजर ने पिंक लैपटॉप पेश कर दिया है। यह एक गेमिंग लैपटॉप है और इसकी कीमत 1,13,648 रुपये है। रेजर के सीईओ मिन लियांग टैन के मुताबिक, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस रंग को आप क्या कहते हैं लेकिन यह बतौर गिफ्ट प्राप्त करने वाले के चेहरे पर खुशी ले आएगा। नई दिल्ली(टेक डेस्क)। लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो(CES) 2018 में रेजर ने बिना टचपैड वाला लैपटॉप लॉन्च किया है। रेजर ने अपने इस प्रोजेक्ट का नाम लिंडा रखा है। रेजर के लैपटॉप की स्क्रीन 13.3 इंच हैं। लैपटॉप बिना टचपैड के आता है क्योंकि इसमें रेजर फोन के लिए एक डॉक दिया गया है, जिससे डिवाइस को पॉवर मिलती है। रेजर ने अपने प्रोजेक्ट लिंडा को स्मार्टफोन और लैपटॉप का हाइब्रिड वर्जन बताया है।

2. सैमसंग (SAMSUNG)
इस लैपटॉप मॉडल का टचस्क्रीन वेरिएंट भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें पहले वाले वेरियंट जैसे ही फीचर्स है। इसकी कीमत 200 डॉलर (करीब 13,327 रुपए) ज्यादा होगीं इस वर्जन के 15.6 इंच वेरिएंट में कोर आई7 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम व 512 जीबी सॉलिड स्टेट ड्राइव दी गई है। इसकी कीमत 1,700 डॉलर (लगभग 1,13,285 रुपए) है। Samsung Galaxy Book Flex 5G, price, launch, specifications, features: सैमसंग (Samsung) ने अपना पहला 5G पावर्ड लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, सैमसंग ने इस लैपटॉप को 2 इन 1 गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5जी (Galaxy Book Flex 5G) नाम दिया है, कंपनी ने इसे अपने हाइब्रिड पोर्टफोलियो की लेटेस्ट एंट्री के तौर पर पेश किया है. खासियत यह कि इसमें लेटेस्ट इंटेल 11वीं जेनरेशन का कोर प्रोससर दिया गया है, इसकी खूबियों में S पेन सपोर्ट और लंबा बैटरी बैकअप भी शामिल है।

1 . एमएसआई (MSI)
एमएसआई एक जाना माना कम्प्यूटर वेंडर है। कंपनी के पास लैपटॉप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों, या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाली मशीन हों, या इसके अलावा गेमर्स के लिए हाई-एंड मशीन हों।MSI लैपटॉप थोड़ा कॉस्टली होता है आपके जानकारी के लिए बता दिया हूँ।

आपलोग यदि और ज्यादा जानना चाहते हैं हमारे और हमारे ब्लॉग के बारे में तो हमे Social Media हैंडल्स पे फॉलो करना बिलकुल न भूलें, सारा लिंक दिया हुवा है Facebook Page , Instagram , Twitter .
धन्यवाद