TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021
अगर आप ऑनलाइन फोन खरीदने की सोच रहे और कंफ्यूज है, कि कौन सा फोन ले तो, हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए हम अमेज़न में मिलने वाले बेस्ट अमेज़न मोबाइल फोन्स की लिस्ट दे रहे है. अमेज़न इंडिया कुछ बेस्ट फोन की बिक्री भारत में कर रहा है. तो यहाँ आपके लिए टॉप 10 बेस्ट अमेज़न मोबाइल फोन्स की लिस्ट दी जा रही है ।।
मेरे इस ब्लॉग में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है,
इस ब्लॉग का नाम है top10th.in
इस ब्लॉग के माध्यम से मै आप सभी को दुनियाँ भर की अनसुनी और अद्भुत बातें को बताने वाला हूँ और मेरा हरेक आर्टिकल रैंकिंग रिलेटेड टॉपिक को कवर करेगा जिससे आप सभी का सामान्य ज्ञान के साथ साथ वर्तमान ज्ञान भी मजबूत होगा ।।
आशा करता हूँ की हमारा मेहनत आपको जरूर पसंद आएगा ।।
Table of Contents
10. TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021 – मोटो G4 प्लस
इसमें आपको 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 401ppi है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1.5Ghz का ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 617 MSM8952 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें आपको एड्रेनो का 405 GPU भी मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 2GB और 3GB की रैम दी गई है.
मोटो G4 प्लस स्मार्टफोन में आपको 16MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेज़र ऑटोफोकस के साथ ड्यूल-LED कलर बैलेंसिंग फ़्लैश दिया गया है, इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।।

9. जिऑमी Redmi Note 3
जिऑमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है. यह पहली बार है कि कोई स्मार्टफ़ोन भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है. स्मार्टफ़ोन में आपको दो स्टोरेज वैरिएंट्स यानी 16GB और 32GB वैरिएंट्स में मिलेगा साथ ही इसमें क्रमश: 2GB और 3GB की रैम भी दी गई है.
फोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके अलावा फ़ोन में आपको 5MP मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 4050mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी भी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिल रही है. 15000 की कीमत में ये बेस्ट स्मार्टफोन है जिसके फीचर्स 30,000 कीमत वाले फोन की तरह ही है।। TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021

8. HTC One A9 (एचटीसी वन A9)
वन A9 को HTC ने कुछ दिनों पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. यह स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट, 64 बिट्स का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. इसके अलावा इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है लेकिन वो उतना खास नहीं है।। TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021

7. एलजी (LG) Nexus 5X
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1080×1920 पिक्सल है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है.
यह स्मार्टफ़ोन f/2.0 एपरचर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे (4k रेजोल्युशन) और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट मौजूद है. 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा ।।

6. सैमसंग गैलेक्सी S6 Edge
इस स्मार्टफोन ने सैमसंग ने अपने डिजाईन को पूरी तरह से बदला है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको बढ़िया कैमरा मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको Exynos 7420 प्रोसेसर मिल रहा है जैसा आपको नोट 5 में मिला था.
इसके साथ ही इसमें 5.1-इंच की AMOLED पैनल मिल रहा है 2560 x 1440p रेजोल्यूशन के साथ ।। TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021

5. Samsung Galaxy Note 5
अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की QHD डिसप्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. फ़ोन में एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ सैमसंग के टचविज UI पर चलता है. साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. यह एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी है ।।
TOP 10 HORROR MOVIES IN BOLLYWOOD 2021 ( Read More )

Samsung Galaxy Note 5
4. TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021 – OnePlus 3 (वन प्लस ३)
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजन OS पर चलता है. इसमें 5.5-इंच की ऑप्टिक AMOLED फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 530 GPU भी दिया गया है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
अगर वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें NFC सपोर्ट, USB टाइप-C, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी एक साथ पेश किया गया है ।।
कोलकाता के टॉप १० पर्यटन स्थल TEN BEST TOURIST PLACE IN KOLKATA (WEST BENGAL) ( Read More )

3. एप्प्ल IPhone 6s 128GB
एप्पल आईफोन 6S में कई खास फीचर हैं. इसमें फोर्स टच फीचर है. यह तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है. यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. इससे टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे.
इसके साथ ही आईफ़ोन 6S में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसके अलावा, कैमरे में लाइव फोटो फीचर भी दिया गया है. इसके जरिए स्टिल फोटोज को वीडियो या जीआईएफ ( तस्वीरों का वो फॉर्मेट,जिसमें मूवमेंट नजर आता है) में तब्दील किया जा सकेगा. इसके अलावा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी है. एप्पल ने आईफोन में A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है ।।
भारत के दस खूबसूरत जगह ( INDIA’S 10 MOST BEAUTIFUL PLACE ) ( Read More )

2. LG G5
यह LG का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसे मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया था, इसके साथ ही इसमें आपको 5.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 2560x1440p रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.
बता दें कि यह भारत में इस प्रोसेसर के साथ मिलने वाला दूसरा स्मार्टफ़ोन है पहला स्मार्टफ़ोन शाओमी का Mi 5 स्मार्टफ़ोन जिसमें आपको स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. इसके अलावा बता दें कि LG के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है ।।

1 . Samsung Galaxy S7 Edge
भारत में सबसे पहला स्मार्टफोन लेन वाला सैमसंग ही है. इस फोन में 5.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 2K रेजोल्यूशन के साथ आपको मिल रही हैं. स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है और माइक्रो-SD कार्ड के सपोर्ट के साथ आया है. इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. साथ ही इसमें 32GB इंटरनल मेमोरी स्टोरेज ऑप्शन है जिसे आप 128GB तक बढ़ा सकते है. इसमें 12 मेगापिक्सेल का ड्यूल-पिक्सेल सेंसर मौजूद है.
यह f/1.7 अपर्चर के साथ आया है. इसके साथ ही बता दें कि यह काफी छोटा है बैटरी की खपत ही कम करता है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी S7 एज में 3600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है ।। TOP TEN BEST MOBILE PHONES IN 2021

Samsung Galaxy S7 Edge
आपलोग यदि और ज्यादा जानना चाहते हैं हमारे और हमारे ब्लॉग के बारे में तो हमे Social Media हैंडल्स पे फॉलो करना बिलकुल न भूलें, सारा लिंक दिया हुवा है Facebook Page , Instagram , Twitter .
धन्यवाद
[…] अमेज़न से खरीदें ये दस बेस्ट मोबाइल ( TOP … – Read More […]
[…] अमेज़न से खरीदें ये दस बेस्ट मोबाइल ( TOP … ( Read More ) […]